West Bengal Weather : इस दिन से कोलकाता में होगी राहत की बारिश

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता समेत जिलों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस बीच पड़ रही भीषण गर्मी से मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कोलकाता समेत आठ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, नदिया में छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से शनिवार तक आठ उत्तरी जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं रविवार और सोमवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में बारिश की संभावना है। बारिश के असर से अगले तीन दिनों तक उत्तर और दक्षिण बंगाल में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। हालांकि बारिश के अलावा मौसम विभाग ने लू चलने का भी अनुमान जताया है। दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में शुक्रवार को भी लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के तीन पश्चिमी जिलों- पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में गुरुवार और शुक्रवार को लू चलने का अनुमान जताया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर