Malda से मुख्यमंत्री ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा…

मालदह : मालदह में सीएम ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक शुरू की। यहाँ से उन्होंने मालदह और मुर्शिदाबाद के लिये कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि आधार कार्ड के आड़ में केंद्र ने फिर चिट्ठी दी किसी भी हाल में एनआरसी नहीं होने देंगे। उन्होंने मालदह, उत्तर दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद में स्किल सेंटर करने के लिए कहा है। यहाँ मशरूम कृषि काफ़ी अच्छा होता है।

बंगाल को बदनाम करने की हो रही है कोशिश 

मालदह से सीएम ने कहा कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। कुछ नेता है जिन्हें यहाँ का विकास नहीं दिखता है। केबल कहते यहाँ कुछ नहीं हुआ। कुछ मीडिया है जो छोटी घटना को लेकर बढ़ा चढ़ाकर दिखाते है। फेक न्यूज़ पर नज़र रखने के लिये सीएम ने अधिकारियों से कहा है। उन्होंने साइबर डिपार्टमेंट को स्ट्रॉंग करने को निर्देश दिया है।

गंगा भांगन रोकने के लिए 50 करोड़ की घोषणा 

गंगा भांगन रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके लिए दस सालों का एक स्कीम लिया जाएगा। फेज वाइज फेस प्रोग्राम होगा। नदी के निकट 5 से 6  कि.मी तक घर नहीं बनाया जा सकता है। अगर ऐसा है तो उनके लिये पट्टा का अल्टरनेटिव अरेंजमेंट करना होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर