लेकटाउन के रेस्तरां में लगी भयावह आग

शेयर करे

– मकान में फंसे 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
सन्मार्ग संवाददाता
बिधाननगर : रविवार की शाम लेकटाउन के बांगुर पार्क इलाके के जोशोर रोड स्थित एक रेस्तरां में भयावह आग लग गयी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ग्राउंड फ्लोर में लगी आग मकान के दूसरे तल्ले तक फैल गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 8 इंजनों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मकान के बगल में पेट्रोल पंप होने के कारण स्थानीय लोग आतंकित हो गए थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस पहुंचे। मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तत्परतापूर्वक आग पर काबू पाया। हालांकि, आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक जांच के बाद ही आग लगने के असल कारणों का पता चल सकेगा।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 6 बजे रेस्तरां में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन चंद मिनटों के अंदर आग पूरे रेस्तरां में फैल गयी। यही नहीं ग्राउंड फ्लोर में लगी आग पहले तल्ले और दूसरे तल्ले के फ्लैट तक पहुंच गयी। इस दौरान मकान के 6 फ्लैट में रहने वाले 6 परिवार के सदस्य वहां फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मकान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। देखते ही देखते पूरा रेस्तरां आग के गुब्बारे में तब्दील हो गया। इसके कारण जेशोर रोड के एक लेन में ट्रैफिक परिसेवा भी प्रभावित हुई। 6 मंजिला मकान के ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर में आग लगने से धुआं सेकेंड फ्लोर तक फैल गया। जेशोर रोड के रहने वाले प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पूरे जेशोर रोड पर सड़क के फुटपाथ को अवैध तरीके से कॉमर्शियल कारणों से कब्जा करके रखा गया है। इसे देखने वाला कोई नहीं है।
रविवार की शाम रेस्तरां में आग लगने के पीछे यह भी एक मुख्य कारण है। यदि प्रशासन इस पर जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं को रोका नहीं जा सकेगा। स्थानीय मदीना बीबी ने बताया कि रेस्तरां में आग लगने की खबर पाकर जब वह मौके पर पहुंची तो पूरे मकान को आग की गिरफ्त में पाया। मकान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। दमकल कर्मियों ने बताया कि रेस्तरां के अंदर काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। हालांकि, रेस्तरां में आग कहां से और कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Visited 176 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर