जब ऐप कैब में मां का शव लेकर थाने पहुंचे भाई-बहन

गार्डनरिच थाना की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार को गार्डनरिच इलाके में एक महिला की अस्वाभाविक परिस्थ‌ितियों में मौत हो गयी। मृतका का नाम सोनिया देवी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को अचानक बीमार पड़ी सोनिया देवी को उसकी बेटी सरिता चौधरी और बेटा अजय एक ऐप कैब में लेकर इकबालपुर नर्सिंग होम जा रहे थे। बीच रास्ते में महिला की मौत होने पर दोनों भाई-बहन उसे लेकर गार्डनरिच थाने में पहुंचे। पुलिस ने अचेत महिला को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की बेटी सरिता चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई अजय चौधरी का अपनी पत्नी अनिता चौधरी के साथ लगातार झगड़ा होने के कारण उसकी मां काफी परेशान थी। उनके झगड़े के कारण सोनिया देवी बीमार पड़ गयी और उनकी मौत हो गयी। सरिता के अनुसार उसकी मां को भाभी आए दिन धमकी देती थी। हालांकि मृत महिला के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला है। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करने पर प्राथमिक तौर पर पता चला कि महिला की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

West Bengal : टीचर को मिली प्यार करने की दर्दनाक सजा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में प्यार करना एक शिक्षक को बहुत भारी पड़ गया। उस पर ना केवल आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, आगे पढ़ें »

ओडिशा ट्रेन हादसे पर बंगाल में सियासी घमासान शुरू

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगे जाने के बाद ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर आगे पढ़ें »

ऊपर