सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फ्लैट धोखाधड़ी मामले में सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां से मंगलवार को ईडी की टीम ने 6 घंटे पूछताछ की। मंगलवार की सुबह 10.45 वे ईडी कार्यालय पहुंचीं। न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था। अधिकारी के मुताबिक, मामले में उनसे पूछताछ की गयी है और पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया गया। रियल एस्टेट कंपनी में उनकी भूमिका के बारे में उनसे सवाल किये गये। सूत्रों के मुताबिक उनके लिए कुछ सवाल तैयार किए गये थे। ईडी, वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी शिकायत में एक रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा कर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
ईडी के सारे सवालों का जवाब दिया है : नुसरत
नुसरत (33) ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने मार्च 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। पूछताछ के बाद जब वे ईडी कार्यालय से बाहर निकलीं तो संवाददाताओं के किसी भी सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस बारे में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने ईडी अधिकारियों को बता दिया है।
यह है मामला
ईडी न्यू टाउन में सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के फ्लैट घोटाला मामले की जांच कर रही है और इसी संदर्भ में नुसरत को समन जारी किया था। उन्हें 20 करोड़ के फ्लैट घोटाले में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए संबंधित दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया था। सूत्रों के मुताबिक एक अन्य आरोपी कंपनी के निदेशक राकेश सिंह ईडी के समन के बाद भी सोमवार को पेश नहीं हुए। नागरिकों के एक समूह ने रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा करके उन्हें धोखा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी की पूर्व निदेशक नुसरत जहां ने कंपनी को अपना कर्ज चुकाने के बाद 2017 में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान इस आशय का दावा किया था।
फ्लैट धोखाधड़ी मामले में ईडी ने नुसरत जहां से की 6 घंटे पूछताछ
Visited 87 times, 1 visit(s) today