SSC Scam में काकू के चेले सिविक वॉलेंटियर से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ

फोन से डाटा डिलीट करने का है आरोप
दोनों को आमने – सामने बैठाकर की गयी पूछताछ
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी की टीम ने एसएससी मामले में शुक्रवार को सिविक वॉलेंटियर राहुल बेरा से 9 घंटे पूछताछ की। पहले चरण की पूछताछ में उन्होंने जब सही जानकारी नहीं दी तो उन्हें काकू के साथ बैठाकर पूछताछ की गयी। सूत्रों की माने तो ईडी के पास यह जानकारी है कि राहुल पहले से ईडी हिरासत में रह रहे सुजय भद्र उर्फ काकू के करीबी चेले हैं। आरोप है कि उन्होंने ने ही काकू के मोबाइल से सभी दस्तावेज डिलीट किये थे। सिविक वॉलिंटियर बनने से पहले राहुल सुजय भद्र के यहां नौकरी करता था। ईडी की टीम ने दोनों को साथ बैठाकर पूछताछ की। राहुल से न केवल फोन डेटा डिलीट करने के बारे में पूछताछ की गयी बल्कि यह भी पूछा गया कि उसने क्या – क्या डिलीट किया था। गत 30 मई को 11 घंटे की पूछताछ के बाद काकू को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर आरोप था कि वे सहयोग नहीं कर रहे हैं। यही नहीं ईडी को पता चला कि राहुल ने सुजय की बातों में आकर भर्ती में भ्रष्टाचार से जुड़ी कई अहम जानकारियां फोन से डिलीट कर दी थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, जब सुजय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया लेकिन ईडी के सूत्रों के मुताबिक उनके पास इस संबंध में अहम सबूत हैं। इससे पहले एक अन्य जांच एजेंसी सीबीआई ने 4 मई को सुजय के घर की तलाशी ली थी।
14 तक है काकू की ईडी हिरासत
काकू की हिरासत 14 जून तक की है। इसलिए ईडी उनसे जुड़े सभी अभियुक्तों को बुलाकर पूछताछ करना चाहती है। ईडी की छानबीन के दौरान, सुजय ने दावा किया कि वह प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य को 2021 से पहले नहीं जानते थे लेकिन ईडी ने दावा किया कि मानिक के व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया गया है और 2018 से सुजय के साथ उनके बातचीत के सबूत मिले हैं। मानिक को 11 अक्टूबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था। इधर, कुंतल ने सुजय को 70 लाख रुपये देने का दावा किया था। ईडी को सुजय ने बताया कि वर्ष 2021 से पहले मानिक से कोई नियमित संपर्क नहीं था। इधर, ईडी की टीम की माने तो सुजय ने अपने करीबी सिविक वॉलेंटियर राहुल बेरा की मदद से कई अहम जानकारी अपने मोबाइल से डिलिट की थी। इस मामले में देर रात तक राहुल से पूछताछ की गयी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर