Diwali Cracker News : कोलकाता में पटाखों की बिक्री को लेकर बड़ी खबर

शेयर करे

बड़ाबाजार के गोदामों में पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
कोलकाता : काली पूजा और दिवाली के दौरान होने वाले शोर से पुलिस भी भ्रमित हो सकती है। ग्रीन पटाखे की आड़ में कोई चॉकलेट बम, अन्य पटाखे फोड़ सकता है। इसलिए पुलिस ने अवैध पटाखों को रोकने के लिए मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में एक के बाद एक गोदामों की तलाशी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार इस बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 125 डेसिबल तक ध्वनि वाले पटाखे जलाने की इजाजत दी है, लेकिन यह ‘ग्रीन पटाखे’ होने चाहिए। कोलकाता समेत कई राज्यों में तेज ध्वनि वाले पटाखे पर करीब 25 साल से प्रतिबंध लगा हुआ है। इसलिए काली पूजा, दिवाली या छठ पूजा के दौरान पुलिस तेज ध्वनि वाले पटाखों पर नजर रखती है। अगर उन्हें कहीं तेज ध्वनि की आवाज सुनाई देती है या कोई शिकायत होती है तो पुलिस तुरंत वहां पहुंच जाती है। तेज ध्वनि वाले पटाखा जलाने वाले लोगों पर पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। ऐसे में कोलकाता पुलिस इस साल शहर में अवैध पटाखों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए विशेष मुहिम चला रही है।
अभी तक नहीं पकड़ा गया अवैध पटाखा
खासतौर पर बड़ाबाजार, पोस्ता, जोड़ाबागान, जोड़ासांको और अन्य गोदामों में पुलिस ने पहले ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। संबंधित थाने के अलावा रिजर्व फोर्स, खुफिया विभाग के अधिकारी यह तलाशी ले रहे हैं, क्योंकि बिना लाइसेंस वाले गोदाम में किसी भी प्रकार का अवैध पटाखा एकत्रित नहीं किया जा सकता है। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी गोदाम से अवैध पटाखा नहीं पकड़ा गया है। हालांकि, यह देखने के लिए वैध गोदामों की भी तलाशी ली गई है कि क्यूआर कोड वाले वैध सामानों के अलावा कोई प्रतिबंधित पटाखे तो नहीं रखा गया है।
की जाएगी कार्रवाई
लालबाजार की ओर से हर थाने को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शहर में चार पटाखा बाजार और वैध दुकानों को छोड़कर कहीं भी अवैध दुकानें नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पुलिस का मानना ​​है कि जो पटाखा बिना वैध लाइसेंस की दुकान में बेचा जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा काली पूजा से लेकर छठ तक किसी भी तरह का अवैध पटाखा जलाए जाने से पहले पुलिस उसे रोकने के लिए तत्पर है। लोगों द्वारा फोड़े जाने वाले पटाखे ग्रीन है या नहीं, इसकी जांच क्यूआर और कोड की जांच करके की जाएगी। यदि कोड मेल नहीं खाता है, तो इसे प्रतिबंधित पटाखा माना जाएगा। पुलिस ने कहा कि उस मामले में कानून के मुताबिक गिरफ्तारी की जाएगी।

Visited 208 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा
नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय फैंस को लगातार झटका लग रहा है।  भारतीय
हावड़ा : हावड़ा के बांकड़ा इलाके में मकान निर्माण में बाधा डालने को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद
कोलकाता: बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में तालिबानी सजा दी गई है। 'इंसाफ सभा' के नाम पर खुलेआम तालिबानी सजा दी
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में बीते कई दिनों से मानसून की तीव्रता बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों
कोलकाता : शनिवार को श्रीराम आर्केड के सेक्रेटरी मकसूद आलम पर हमले के विरोध में न्यू मार्केट की दुकानें दोपहर के
नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को फाइनल के रोमांचक मैच में हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप में जीत के बाद बधाई दी
मंत्री ने कहा, निगम करेगा एफआईआर, पुलिस करेगी गिरफ्तार सफेद लाइन के भीतर होंगे स्टॉल वाले और अवैध पार्किंग पर
गिरीश पार्क थाने की पुलिस श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ के प्लास्टिक शेड हटाते हुए कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता
कोलकाता : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की।
जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास,
ऊपर