इस दिन से शुरू होगी माध्यमिक परीक्षा | Sanmarg

इस दिन से शुरू होगी माध्यमिक परीक्षा

कोलकाता : 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने की है। ऐसे में डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने कहा कि आने वाले वर्ष में माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होगी और 22 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 10.45 बजे शुरू होगी। पहले परीक्षा की तारीख 14 फरवरी रखी गई थी लेकिन टैगोर पंचानन वर्मा की जयंती के अवसर पर आधिकारिक अवकाश है। अवकाश के दिनों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने शेड्यूल में बदलाव किया है।

10 फरवरी को फर्स्ट लैंगुएज, 11 फरवरी को सेकेंड लैंगुएज की परीक्षा होगी। उसके बाद तीन दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं गणित की परीक्षा 15 फरवरी, इतिहास की परीक्षा 17 फरवरी , भूगोल की परीक्षा 18 फरवरी, 19 फरवरी को लाइफ सांइस, 20 फरवरी फिजिकल साइंस की परीक्षा और 22 को ऑपशनल विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा के परिणाम 80 दिनों के बाद प्रकाशित किए जाएंगे।

 

Visited 393 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर