हुगली : हुगली जिले के नतुन ग्राम में स्थित मगरा प्रभावती गर्ल्स हाई स्कूल में एक अद्भुत घटना सामने आई है, जिसमें आठवीं कक्षा की पांच छात्राएं अचानक गायब हो गईं हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। शनिवार को इन छात्राओं ने स्कूल जाने का दावा करके अपने घर से निकली थीं, लेकिन वे सभी स्कूल नहीं गईं। देर शाम तक घर ना आने पर परिवार वालों ने ढुंढना शुरू किया लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद पांचों लड़कियों के परिवार के लोगों ने मगरा पुलिस थाने में शिकायत की। लापता छात्राओं के नाम अर्पणा माझी, पल्लवी राय, आनंदिता दास, अनिमिता दास और अर्पिता राय है। लापता छात्रा के एक परिजन ने बताया कि स्कूल में अभिभावकों की बैठक हुई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी।
Visited 1,877 times, 1 visit(s) today