
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के दीघा से आज सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी बस और तेल के टैंकर में भीषण टक्कर में 27 से अधिक लोग घायल हो गये हैं, हालांकि अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है। वहीं तेल टैंकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए ताम्रलिप्त राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप सिग्नल सिस्टम के कारण दुर्घटना हो रही है। इलाके के लोगों का दावा है कि इस क्षेत्र में रामतारेक सिग्नल प्वाइंट की समस्या के कारण बार-बार सड़क दुर्घटना हो रही है। आरोप है कि सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन सिग्नल व्यवस्था में सुधार की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उस इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस पहुंच कर घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और जाम से इलाके को मुक्त किया।