PM Modi के वार पर CM Mamata का पलटवार !

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने मणिपुर में अत्याचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सीएम ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते क्योंकि उनकी सरकार पीएम केयर फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरी हुई है। बता दें कि ममता बनर्जी की ये टिप्पणी पीएम मोदी की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जी20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करने के बाद आई है। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति है।

ममता बनर्जी का पलटवार

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम बिना किसी सबूत के विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि देश के गरीब लोग जी पाएं। प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं। वह बिना किसी सबूत के बोल रहे हैं। बीजेपी नहीं चाहती कि देश में कोई भी जिए। वह भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते क्योंकि बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। मणिपुर के मुद्दे पर आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ममता बनर्जी ने ये भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भी पंचायत चुनाव के दौरान 15-16 लोगों की हत्या कर दी गई।

पीएम मोदी ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि टीएमसी पर ग्रामीण चुनाव के दौरान आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसे खतरों के बावजूद बीजेपी के उम्मीदवारों को लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया। पश्चिम बंगाल में, विपक्ष को धमकाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल एक साधन के तौर पर किया गया, लेकिन इसके बावजूद, बंगाल के लोगों के प्यार के कारण लोगों की जीत हुई है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर