Kalyani में दो गुटों में संघर्ष, बमबारी से भारी तनाव

दर्जनों तृणमूल कर्मी हुए घायल
पार्टी कार्यालय में ही शुरू हो गयी थी मारपीट
नदिया : कल्याणी थाना अंतर्गत कांटाबेेले इलाके में बुधवार की रात दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ जिसको केंद्र कर इलाके में भारी तनाव फैल गया। बताया गया है कि तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष में लाठीडंडे चलने के साथ ही बमबारी भी हुइ जिसमें दर्जनों तृणमूल कर्मी घायल हो गये। जल्द ही सांसद अभिषेक बनर्जी नदिया में नवज्वार यात्रा करेंगे जिसको लेकर कांटोबेले तृणमूल कार्यालय में एक बैठक रखी गयी थी। बैठक में जिला तृणमूल नेतृत्व के कई नेता उपस्थित थे। बैठक चलने के दौरान ही तृणमूल कर्मी जहांगीर व साइफुल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। बात बढ़कर हाथापाई पर पहुंच गयी। इस बीच ही साइफुल मंडल पर जहांगीर ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप है ​जिसके बाद ही वहां हाथापाई शुरू हो गया। खबर पाकर कल्याणी थाने की पुलिस वहां पहुंची और घायल सइफुल को जेएनएम अस्पताल पहुंचाया। सइफुल मंडल का आरोप है कि उसे इलाके का नया तृणमूल अध्यक्ष बनाया गया है जिसे संगठन के ही कुछ लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उनमें जहांगीर भी है जिसके लोग इलाके में असामाजिक क्रियाकलाप कर रहे हैं। इसका विरोध करने के कारण ही वह खार खाये बैठा था। बैठक में इस कारण ही उसने हंगामा शुरू कर दिया। तृणमूल के इस आपसी द्वंद्व के सामने आने पर भाजपा नेता शुभाशिष विश्वास ने कहा कि यह गटीय द्वंद्व यहां आज से नहीं है। यह तृणमूल की शुरुआती दौर से है जिससे आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। इनके खून खराबे से लोग आतंक में रहने को मजबूर हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुनगुना पानी पीने से शरीर होगा स्वस्थ, जानें इसके 5 फायदे

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

ऊपर