नैहाटी में इमारत का हिस्सा गिरा, 2 घायल | Sanmarg

नैहाटी में इमारत का हिस्सा गिरा, 2 घायल

Fallback Image

नैहाटी : नैहाटी के ऋषि अरविंद रोड इलाके में शुक्रवार की रात एक जर्जर इमारत का हिस्सा गिर पड़ा। इसके नीचे हॉकरी करने वाले दो लोग इसमें घायल हो गए। घायल दिपेन दास (31) व देवजानी बैरागी (47) को नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी खबर दमकल को दी गई। दमकल और पुलिस ने वहां पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर इलाके में मची अफरातफरी पर सीआईसी सनत दे वहां पहुंचे व उन्होंने परिस्थितियों का निरीक्षण किया। दमकल की ओर से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। पालिका के चेयरमैन ने कहा कि जर्जर मकानों को पालिका की ओर से नोटिस दी गयी है, मगर मकान मालिक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे फलस्वरूप ऐसी घटना सामने आयी है। नोटिस पर अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो पालिका अपनी कार्रवाई करेगी।

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर