
भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार कांटाडांगा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के एक कोने में रखे गये बमों पर इलाके के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। खबर पाकर भाटपाड़ा थाने की पुलिस व बम स्क्वॉयड की एक टीम वहां पहुंची और बमों को बरामद कर निर्जन स्थान पर ले गयी। इलाके के लोगों का आरोप है कि समाजविरोधियों ने किसी गलत उद्देश्य से यहां बम इकट्ठा कर रखा था, अगर ये बम विस्फोट करते तो कइयों की जान जा सकती थी।