
पार्किंग फीस बढ़ाए जाने के बारे में सीएम को नहीं थी जानकारी – कुणाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में पार्किंग फीस नहीं बढ़ेगा। 1 अप्रैल से जो पार्किंग फीस बढ़ाया गया था उस फैसले को वापस ले लिया गया। सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के हस्तक्षेप के बाद पार्किंग फीस (Parking Fees) वृद्धि का फैसला मेयर ने वापस ले लिया गया। उल्लेखनीय है कि केएमसी एरिया में निगम ने एक अप्रैल से पार्किंग फीस में काफी इजाफा किया था, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही थी। शुक्रवार को पार्किंग फीस का मुद्दा तृणमूल कांग्रेस में उठ गया है। विरोधाभास के बीच केएमसी की तरफ से देर शाम यह जानकारी दी गयी कि वृद्धि फीस लेने का फैसला वापस लिया गया। अगले ऑडर्र तक पुराना रेट पर ही पार्किंग फीस ली जायेगी। इससे पहले तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेयर फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) को इस फैसले को रद्द करने और बढ़ाई गई फीस वापस लेने का आदेश दिया है। कुणाल ने यह भी कहा कि बढ़ायी गयी पार्किंग फीस के बारे में सीएम को जानकारी नहीं दी गयी थी। वहीं फिरहाद हकीम ने कहा कि सीएम उनसे कहेंगी तो वे फैसला वापस ले लेंगे। पत्रकारों के सामने “कोई और” मामला क्यों उठाएगा?
तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि सीएम नहीं चाहती हैं कि किसी तरह से जनता पर अतिरिक्त दबाव बढ़ाया जाये। पार्किंग शुल्क बढ़ाने के फैसले से मुख्यमंत्री नाराज हैं। कुणाल घोष ने संवाददाताओं से कहा कि फैसला किसी भी स्तर पर या किसी के द्वारा लिया गया हो, सरकार या पार्टी को मंजूर नहीं है।
तृणमूल ने किया ट्वीट –
इस दिन तृणमूल की तरफ से ट्वीट किया गया और कोलकाता में पार्किंग शुल्क बढ़ाने के फैसले को वापस लेने के लिए धन्यवाद कहा गया। ट्वीट में कहा गया कि, इस कठिन समय में बंगाल सरकार या केएमसी लोगों पर बोझ नहीं डालेगा। जनता का कल्याण हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी !