Local Train: हावड़ा स्टेशन पर सिग्नल फेल होने से कई ट्रेनें हुई प्रभावित | Sanmarg

Local Train: हावड़ा स्टेशन पर सिग्नल फेल होने से कई ट्रेनें हुई प्रभावित

कोलकाता: होली के बाद काम पर जाने वाले आम लोगों को हावड़ा रूट पर आज बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हावड़ा स्टेशन के पास सिग्नल फेल होने से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई। इससे हावड़ा लाइन के यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। कई लोकल ट्रेनें फिलहाल देरी से चल रही हैं। स्टेशनों और ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

किन कारणों से लेट हुई ट्रेनें ?

आज यानी सुबह करीब 6:20 बजे डाउन कटिहार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन की ओर आ रही थी तभी स्टेशन के झील साइडिंग पर सिग्नल फेल हो गया। यहीं से समस्या शुरू हुई। इससे हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से छह तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। खबर मिलते ही रेलवे इंजीनियर तुरंत मौके पर पहुंच गए। शुरुआती तौर पर पता चला कि मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान करीब 22 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गईं। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि सिग्नल ठीक करने का काम शुरू हो गया है। ट्रेनों की आवाजाही जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि बंदेल से हावड़ा जाने वाली लोकल सुबह काफी देर तक रद्द थी। अप लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही काफी देर तक रोक दी गई। ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, गणदेवता एक्सप्रेस करीब 1 घंटे की देरी से हावड़ा से बैंडेल में प्रवेश हुईं।

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!