Bengal & Ayodhya Connection : राम मंदिर के लिये खायी थी गोली, अब शामिल होंगे प्राण प्रतिष्ठा में

शेयर करे

आसनसोल के अभय बर्नवाल होंगे ऐतिहासिक मुहूर्त के गवाह

कोलकाता : जिस राम मंदिर के लिये गोली खायी, अब उस भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिये आसनसोल के अभय बर्नवाल अयोध्या जा रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि 53 वर्षीय अभय बर्नवाल को 30 अक्टूबर 1990 में कार सेवा के दौरान जांघों में गोली लगी थी। फैजाबाद के अस्पताल में इलाज के बाद कई महीने तक वह आसनसोल में अस्पताल में भर्ती थे। अब लंबे समय के इंतजार के बाद अभय बर्नवाल के सामने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होे रहा है जिसकी खुशी वह शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं। सन्मार्ग से खास बातचीत में अभय बर्नवाल ने राम मंदिर और कार सेवा से जुड़े अपने अनुभव साझा किये।

आसनसोल से निकला था 85 कार सेवकों का जत्था

21 अक्टूबर 1990 में आसनसोल से 85 कार सेवकों का जत्था आसनसोल के लिये निकला था जिसमें अभय बर्नवाल भी थे। उन्होंने कहा, ‘बनारस स्टेशन पहुंचते ही 90% लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए गिरफ्तारी दे दी थी क्योंकि मुलायम सरकार ने इसके पूरे बंदोबस्त किये थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर ना मार पाये। मैं किसी तरह वहां से निकला और दशाश्वमेध घाट गया। यहां गंगा स्नान के बाद मैंने अयोध्या की अपना यात्रा शुरू की।’

350 कि.मी. पैदल चलकर पहुंचे अयोध्या

अभय कहते हैं कि350 कि.मी. पैदल चलकर वह 28 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘रास्ते में काफी कठिनाईयां आयीं क्योंकि मैं जंगलों से होकर गया था। सड़क से जाने की स्थिति ही नहीं थी। एक रात जंगल में आम के पेड़ पर खुद को चादर से बांधकर सोया था। सुबह आंख खुली तो नीचे नाग देवता फन फैलाये बैठे थे। मैंने उन्हें प्रणाम किया तो वे वहां से चले गये, जैसे मेरी रक्षा के लिये रात भर रुके थे।’ इसी तरह जंगलों की यात्रा करते हुए 28 अक्टूबर को अयोध्या की सीमा स्वयंवर नगर में पहुंचे और 30 तारीख की सुबह अयोध्या में प्रवेश किया।

कार सेवक को बचाने गया तो लग गयी थी गोली

पुलिस अंधाधुंध गोलियां चला रही थी जिसमें ना जाने कितने कार सेवकों की मौत हो गयी। मेरी आंखों के सामने एक कार सेवक को गोली लगी। उसे बचाने गया तो एक गोली मेरी जांघ पर लगी जिससे मैं जमीन पर आ गिरा। पैरों में खड़े होने की ताकत नहीं थी क्योंकि गोली हड्डी को पार कर चुकी थी। एक कार सेवक मेरी ओर रेंगते हुए आया और इसके बाद हमें श्री राम अस्पताल ले जाया गया। यहां से फैजाबाद अस्पताल में मुझे भेजा गया जहां मैंने पूछा कि मैं खड़ा हो पाउंगा या नहीं। फिर मैं बेहोश हो गया और 72 घण्टों के बाद मुझे होश आया तो मेरे पिताजी मेरे सामने खड़े थे। उन्होंने मुझे कहा, ‘शाबास बेटा।’ इसके बाद मेरे सभी घाव ठीक हो चुके थे। अस्पताल में इलाज के दौरान तत्कालीन संघ प्रमुख राजेंद्र सिंह यानी रज्जू भैया मुझसे मिलने आये थे जो मेरे लिये काफी गर्व की बात थी।

Visited 167 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर