
कोलकाता : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 23 मई को ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता आ सकते हैं। इससे पूर्व आज यानी रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मिले। एक महीने में दोनों मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों की मुलाकात 12 अप्रैल को हुई थी। नीतीश के साथ बिहार के डिप्टी CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी भी साथ थे। नीतीश ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश को संविधान के खिलाफ बताया। वहीं केजरीवाल ने कहा- अगर केंद्र सरकार इस अध्यादेश को कानून बनाने के लिए राज्यसभा में लाती है तो विपक्षी दल हमारा साथ दें। विपक्ष एक साथ होगा तो 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा खत्म हो जाएगी। यह मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस ने 20 मई को कर्नाटक में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश को तो बुलाया था, लेकिन केजरीवाल को न्योता नहीं दिया था। नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं।