Weather Update: बंगाल में कहीं बारिश का अलर्ट तो कहीं बढ़ेगी गर्मी, जानिए मौसम का अपडेट | Sanmarg

Weather Update: बंगाल में कहीं बारिश का अलर्ट तो कहीं बढ़ेगी गर्मी, जानिए मौसम का अपडेट

कोलकाता: शहर में बीते दो दिनों में तापमान बढ़ा है। हवा में नमी बढ़ने की वजह से परेशानी बढ़ जाती है। हालांकि आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। आज बुधवार(15 मई) को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था। जो कि सामान्य तापमान से 0.8 डिग्री कम है।

आज इन जिलों में बारिश का अनुमान

आज पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन इन दोनों जिलों के अलावा दक्षिण बंगाल के किसी अन्य जिले में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। बारिश के साथ-साथ 30 से 50 किलोमीटर तक तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बंगाल के इन जिलों में रविवार तक बारिश जारी रह सकती है।

वहीं, शुक्रवार से तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा। दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी गर्मी बढ़ेगी। आने वाले दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि मौसम कार्यालय ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि लू की स्थिति बनेगी या नहीं।

 

 

Visited 4,646 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर