Raju Jha Murder : इस कारण से अंडरग्राउंड हुए उनके कई करीबी

दुर्गापुर : दुर्गापुर (Durgapur) शिल्पांचल एवं कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में राजू झा (Raju Jha) को कोयला कारोबार (coal business) का बेताज बादशाह माना जाता था। राजू को फर्श से अर्श तक पहुंचने एवं तेजी से फैल रहे कारोबार को देखते हुए शिल्पांचल तथा कोयलांचल में सैकड़ों लोग उसके मुरीद हो गए थे। सूत्रों की माने तो राजू के इर्द-गिर्द घूमने वाले लोगों को रोजगार का मौका भी दिया जाता था। इस कारण राजू को अपना गुरु मानने वाले कई चेला करोड़पति हो गए हैं।

राजू की हत्या के बाद छुपे है कई करीबी

वहीं दूसरी तरफ राजू की हत्या के बाद उसके कई करीबी व चेला छुपे हुए है। इस दौरान राजू झा को गुरु मानने वाले कई चेला ने अपना ठिकाना बदल लिया है। सूत्रों की माने तो राजू के चेला एवं करीबी दुश्मनों के रडार पर आने के डर से कन्नी काट रहे हैं। वही हत्या से पहले राजू से मिलने वाले लोगों की लाइन लगी रहती थी। इसके अलावा कई चेला राजू के करीबी होने का दावा कर रहे थे। दुर्गापुर विधाननगर (Durgapur Bidhannagar) निवासी चर्चित कोयला कारोबारी राजू झा (coal mafia Raju Jha) की हत्या के बाद उसके करीबियों की गतिविधियों को लेकर चर्चा हो रही है। मृतक राजू झा अक्सर सिटी सेंटर (City center) स्थित होटल (Hotel) एवं बंगाल अंबुजा स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय (Transport office) में अपने करीबियों से मिलता था। वही राजू को आने की खबर से उसके करीबी पहले से होटल एवं ट्रांसपोर्ट कार्यालय (Transport office) में इंतजार करते थे।

उल्लेखनीय है कि बंगाल अंबुजा फायरिंग मामले (Bengal ambuja firing case) में शामिल आरोपियों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। सूत्रों की माने तो विगत विधानसभा चुनाव के पहले से कुछ करीबी हर वक्त साए की तरह राजू के साथ रहते थे। इसके मद्देनजर राजू ने साथ रहने वाले कुछ करीबियों को कारोबार के लिए मोटी रकम भी दी थी। बावजूद इसके राजू की मौत के बाद दूर-दूर तक करीबियों का कोई अता पता नहीं है। इस कारण राजू को जानने वाले लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। विभिन्न करीबियों का आरोप है कि राजू से नजदीकी बनाने वाले कुछ लोग उसके दुश्मनों के नजरों में भी अच्छा बनने हेतु प्रयासरत थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर