
कोलकाता : मदन के बाद अब तृणमूल सांसद शताब्दी राय ने अस्पताल की परिसेवा पर उठाया सवाल। रामपुरहाट अस्पताल में सांसद द्वारा कहने पर भी 24 घंटे तक मरीज को दाखिला नहीं मिला। सांसद ने कहा कि इससे आम लोगों का क्या हाल होता होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि विधायक मदन मित्रा ने शनिवार को एसएसकेएम पर कई सवाल उठाये थे।