प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के शौचालय में छात्रा का वीडियो बनाने का आरोप | Sanmarg

प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के शौचालय में छात्रा का वीडियो बनाने का आरोप

कोलकाता : कोलकाता (Kolkata) का प्रसिद्ध प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। यहां शौचालय में एक छात्रा का वीडियो बनाने का आरोप छात्र (student) पर लगा है। विश्वविद्यालय के डिरोजियो भवन में छात्रों और छात्राओं का शौचालय आसपास हैं। दोनों के बीच में एक दीवार है। दीवार का ऊपरी हिस्सा खाली है।

आरोप है कि उसी खाली हिस्से से एक छात्र (student) ने हाथ बाहर निकाल कर वीडियो बनाने की कोशिश की। जानकारी मिलने के तुरंत बाद डीन के पास शिकायत दर्ज कराई गई। विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया है कि इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। आरोपित छात्र (student) को पकड़ा गया। उसने माफी मांगते हुए स्वीकार किया है कि उसने गलती की है। पीड़ित छात्रा ने रजिस्ट्रार के पास शिकायत दर्ज कराई है।रजिस्ट्रार देवज्योति कोनार ने सोमवार (Monday) को बताया कि घटना की जांच चल रही है। यह घटना पिछले हफ्ते की है। इसकी रिपोर्ट बनाकर विश्वविद्यालय की अनुशासन रक्षा समिति के पास भेजी गई है।

Visited 208 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर