Panihati में दिनदहाड़े दुकान से गहने ले उड़े अ​भियुक्त

खड़दह : खड़दह (Khardaha) थाना अंतर्गत पानीहाटी अंचल के काचकल मोड़ सोदपुर-मध्यमग्राम रोड पर स्थित एक आभूषण दुकान में आये 2 युवक दुकानदार को चकमा देकर गहने ले उड़े। दुकानदार सहदेव दत्ता को जब इसका पता चला तो उन्होंने खड़दह पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार को छानबीन शुरू की। दुकान के मालिक ने बताया कि वे दोनों क्रेता बनकर दुकान में आये और हिंदी में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे बच्चे के लिए ​रिंग देखेंगे। उन्होंने कुछ अंगूठियां देखी भीं और 5 हजार मूल्य का एक रिंग पसंद किया। इसके साथ ही उन्होंने चेन और लॉकेट भी देखें। दोनों ने 500 रुपये दिये और कहा कि वे एटीएम से कुछ रुपये निकालकर आ रहे हैं फिर वे अपना रिंग ले जायेंगे, हालांकि जाने के काफी समय तक वे लौटे नहीं। रुपये देकर किसी के नहीं लौटने पर दुकानदार को आखिरकार संदेह हुआ और उसने चीजों को एक बार फिर देखना शुरू किया। सहदेव ने पाया कि लॉकेट वाला एक पैकेट वहां नहीं था। अभियुक्त युवकों ने इस पर हाथ साफ कर दिया था।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

ट्रेन हादसे में मृतकों को दी गई नम आंखों से श्रद्धांजलि

कोलकाता : ओडिशा के बालासोर  में  हुए भीषण रेल दुर्घटना में मारे गए लोगो के आत्मा की शांति के लिए आज उत्तर कोलकाता जिला भाजपा आगे पढ़ें »

West Bengal : टीचर को मिली प्यार करने की दर्दनाक सजा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में प्यार करना एक शिक्षक को बहुत भारी पड़ गया। उस पर ना केवल आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, आगे पढ़ें »

ऊपर