आज कूचबिहार पहुंचेंगे अभिषेक, कल से ‘तृणमूले नव-ज्वार’ कैंपेन शुरू

शेयर करे

लगातार 60 दिनों तक अभिषेक की जनसंयोग यात्रा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नये कैंपेन ‘तृणमूले नव-ज्वार’ कल से शुरू हो रहा है और इसी के लिए आज साेमवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कूचबिहार पहुंच रहे हैं। शाम को अभिषेक मदनमोहन मंदिर में पूजा करेंगे। बता दें कि इस अभियान की शुरूआत कूचबिहार के दिनहाटा से होगी। 60 दिनों तक अभिषेक बनर्जी राज्यभर में गांव गांव घूमेंगे और दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में इसका समापन होगा।जनसंयोग यात्रा बेहद ही अहम माना जा रहा है। इस कैंपेन के जरिये पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के उम्मीदवारों के रूप में लोगों से प्रार्थी का नाम जानना चाहेगी। गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने ‘तृणमूले नव-ज्वार’ (तृणमूल में नयी लहर) नामक इस कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम के तहत लोग पंचायत चुनावों के लिए तृणमूल उम्मीदवारों के नाम के बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा है कि भारतवर्ष में पहली बार कोई पार्टी इस तरह का कैंपेन कर रही है जहां प्रार्थी चयन में लोगों के सुझाए नामों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की पंचायत तैयार करना है। एक दिन में 3 – 4 सभाएं होंगी। ग्राम बांग्ला मतामत में प्रार्थी के लिए मत लिया जायेगा। साथ ही ऑनलाइन के लिए पता है www.tnjofficial.com कुल 60 दिनों तक चलेगा, 250 के करीब पब्लिक मीटिंग होगी, 3500 कि.मी. यात्रा तय की जायेगी। 1 करोड़ से अधिक डेली डिजिटल रूप से पहुंच का लक्ष्य रखा गया है। अगर कैंपेन के बीच में पंचायत चुनाव की घोषणा हो जाती है तो वहीं उस कार्यक्रम को सीमित किया जायेगा। जितने नाम लोगों से संग्रह किये जाएंगे उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्टी स्तर पर तो प्रार्थियों के नाम मिले ही हैं लेकिन हम जनता की राय को प्राथमिकता देना चाहते हैं।

Visited 173 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर