
दक्षिण 24 परगना : बारुईपुर थाना क्षेत्र के उत्तर भाग और हराल चंम्पाहाटी इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के नाम प्रद्युत मंडल, सुदीप दोलुइ, भोलानाथ मंडल और सशधर मंडल हैं। बारुइपुर पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया की बारुईपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से बारुईपुर थाना क्षेत्र के उत्तरभाग और चंम्पाहाटी इलाके में सोमवार की रात अभियान चला कर अभियुक्तों के कब्जे से करीब 80 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किऐ। पुलिस अभियुक्तो से पूछ्ताछ कर घटना की जांच कर रही है।