
पानीहाटी : पानीहाटी के आगरपाड़ा आलपिन डेयरी बीटी रोड पर रविवार की सुबह तेज गति से आ रही बाइक ने सामने से जा रही एक ट्रक को पीछे से धक्का दिया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। उनके नाम करण सिंह, नसीम अली और रोहित केसरी बताया जा रहा हैम लोगों का कहना है कि बाइक की स्पीड बहुत ज्यादा थी।