सनसनी ! गंगा घाट के पास 2 बच्चों के शव मिलने से हड़कंप; हत्या की आशंका

हावड़ा : हावड़ा जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। हावड़ा जिले में गंगा घाट के पास दो बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। परिवार वालों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। दोनों नाबालिगों के शव वहां कैसे आए यह रहस्य बना हुआ है। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात संकराइल थाने के पंचपाड़ा गंगा घाट पर दो नाबालिगों के शव बरामद किये गये। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है।

रात में शवों को देखकर गंगा घाटों पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संकराइल थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। दो नाबालिग के फोटो अलग-अलग थानों को भेजे गए हैं। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिगों के शव एक साथ गंगा घाट पर कैसे आए, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि दोनों लोगों की हत्या की गई या उन्हें पानी में डुबोया गया। मौत को लेकर रहस्य गहरा रहा है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दोपहर में दोनों नाबालिग खेलने के लिए घर से निकली थे। वे रोज निकलते थे। वे शाम को एक निश्चित समय पर घर लौट जाते थे, लेकिन सोमवार की रात निर्धारित समय बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच स्थानीय निवासियों ने रात में पुन: पंचपाड़ा गंगा घाट से दो नाबालिगों के शव तैरते देखे। स्थानीय निवासियों के अनुसार रात करीब 10 बजे दोनों के कपड़े और जूते गंगा किनारे देखे गए। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

शुक्रवार को करें गुड़हल के फूल के ये उपाय, हो सकते हैं मालामाल

कोलकाता : हिंदू धर्म में कई पेड़ पौधों और फूलों का पूजन में विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप पूजन आगे पढ़ें »

पैसे के अभाव में हम नहीं रुकने देंगे किसी विद्यार्थी की पढ़ाई – ममता

शिक्षा विभाग में लेटर बॉक्स तैयार करने का निर्देश आर्थिक तंगी झेल रहे छात्र-छात्राएं कर सकते हैं मदद के लिए आवेदन सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी आगे पढ़ें »

ऊपर