
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एयरपोर्ट थानांतर्गत गौरीपुर इलाके में बंगाल एसटीएफ ने 150 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मनोरंजन गुच्छाइत और विश्वजीत खटुआ हैं। दोनों पश्चिम मिदनापुर के दांतन के रहनेवाले हैं। उनके पास से एक ट्रक जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग एयरपोर्ट इलाके में गांजा की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने गौरीपुर इलाके में एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से 150 किलो गांजा बरामद किया। फिलहाल एसटीएफ अधिकारी अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं।