Women’s Hockey5s World Cup: पोलैंड के बाद भारत ने अमेरिका को 7-3 से हराया

मस्कट: भारतीय महिला हॉकी टीम ने FIH हॉकी 5 महिला विश्व कप में अमेरिका को 7-3 के बड़े अंतर से हरा दिया। इससे पहले बुधवार को महिला हॉकी टीम ने पोलैंड को 5-4 से हराया था। अमेरिका के खिलाफ गुरुवार(25 जनवरी) को खेले गये मैच में दीपिका सोरेंग, महिमा चौधरी, मारियाना कुजूर, मुमताज खान और अजमीना कुजूर का खास योगदान रहा। महिमा चौधरी ने 17वें मिनट में गोला किया। वहीं, मारियाना कुजूर ने 20वें, 22वें मिनट, दीपिका सोरेंग ने 23वें, 25वें मिनट, मुमताज खान ने 27वें मिनट में और अजमीना कुजूर ने 29 मिनट में गोल दागे।

पहले हाफ में अमेरिका ने बनाई बढ़त

मैच के दौरान अमेरिका की ओर से जैकलीन सुमफेस्ट ने चौथे और 18वें मिनट में गोल दागे। कैप्टन लिनिया गोंजालेस ने 14वें मिनट में गोल किया। अमेरिका की ओर से जैकलीन सुमफेस्ट ने पहले हाफ के चौथे मिनट में रिवर्स शॉट को गोल में बदला। इसके बाद अमेरिका की टीम ने बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में कैप्टन लिनिया गोंजालेस ने 14वें मिनट में गोल दाग कर अमेरिका की बढ़त को दोगुना कर दिया।

20वें मिनट में बराबरी पर आ गया मैच

दबाव में खेल रहे भारतीय टीम को महिमा चौधरी ने 17वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया। इसके बाद मारियाना कुजूर ने 20वें मिनट में गोलकर स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। कुजूर ने 22वें मिनट फिर गोल बढ़त को 3-2 कर दिया। दीपिका ने 23वें और 25वें मिनट पर गोल दागे। वहीं, 27वें मिनट के दौरान मुमताज खान ने गोल का अंतर 7-3 कर भारत को जीत दिला दी। अब भारतीय महिला हॉकी टीम अगला मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगी।

 

 

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर