बिना एक हाथ के 16 साल की शीतल देवी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड

शेयर करे

नई दिल्ली: एशियाई पैरा गेम्स में भारत की ओर से शीतल देवी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन कर दिया। चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स में तीरंदाज शीतल देवी की चर्चा हर तरफ हो रही है। पीएम मोदी से लेकर कई बड़ी दिग्गज हस्तियां भी शीतल के जज्बे को सलाम कर रही हैं। पीएम मोदी ने भी शीतल को बधाई और शुभकामनाएं दी है। ये जानकारी पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

 

महिंदा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें खास तोहफा देने का ऐलान किया है। इन खेलों में भारत ने इतिहास रचते हुए कुल 111 मेडल जीते। शीतल ने महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में शुक्रवार को शीर्ष स्थान हासिल किया। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के लोइधर गांव की रहने वाली शीतल देवी ने 16 साल की उम्र में ये कमाल किया है।

दो साल की ट्रेनिंग में शीतल ने किया कमाल

शीतल फोकोमेलिया नामक बीमारी की शिकार हैं। इस बीमारी की वजह से बचपन से ही उनके हाथ नहीं है। उन्होंने एशियाई पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है। शीतल का करियर अभी शुरु ही हुआ है। 16 साल की शीतल की कहानी हिम्मत और संघर्ष की जीती जागती मिसाल है। आर्थिक स्तिथि की बात करें तो उनका परिवार गरीब है। पिता किसान और मां गृहणी हैं। हैरानी की बात ये है कि शीतल 14 साल की उम्र तक तीरंदाजी का ABCD भी नहीं जानती थीं। महज दो साल की ट्रेनिंग में उन्होंने यह कमाल कर दिखाया है।

कैसे हुई ट्रेनिंग की शुरुआत ?

जम्मू-कश्मीर की शीतल देवी ने दुनिया की पहली बिना हाथ वाली तीरंदाज बनकर हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शीतल देवी ने दो साल पहले ही इस खेल के लिए ट्रेनिंग शुरू किया था। शीतल ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग ली है।

पिछले साल नवंबर, 2022 में शीतल ने पहली बार जूनियर नैशनल गेम्स में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी साल जुलाई में पिल्सन में खेले गए वर्ल्ड पैरा तीरंदाजी के फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की पहली बिना हाथों की महिला तीरंदाज थीं। शीतल ने सिंगल कंपाउंड और मिक्स कंपाउंड इवेंट में गोल्ड जीता। वुमेन डबल्स में भी एक सिल्वर वो जीतीं थीं।

 

Visited 194 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर