Asian Games 2023: ज्योति याराजी ने नहीं चलने दी चीनी खिलाड़ी की बेईमानी, मिला सिल्वर

होंगझोऊ: भारत की टीम एशियन गेम्स 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन खेल रही है। 100 मीटर हर्डल रेस में ज्योति याराजी ने सिल्वर मेडल जीता। चीन के खिलाड़ी की गलती की वजह से पहले उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था। इसके बाद मेडल अपग्रेड करके उन्हें दिया गया। बता दें कि 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 53 मेडल देश के नाम किया है।

चीनी खिलाड़ी ने की थी गलती
चीन की एथलीट यानी वू ने रेस में बेइमानी की। 100 मीटर विमेंस हर्डल रेस में यानी वू ने गलत शुरुआत की। उसके खिलाफ आवाज उठने पर उसने गलती मानने की जगह ज्योति पर ही आरोप लगा दिया। चीनी एथलीट ने कहा था कि ज्योति ने गलत शुरुआत की। इसके बाद अंपायर्स ने रिव्यू करने का फैसला दिया। घटना के रिव्यू के बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई करने का फैसला किया। लेकिन ज्योति सही थीं और वह अपनी जिद पर अड़ी रहीं।

रिव्यू के दौरान स्पष्ट हुई स्थिति
रिव्यू के दौरान साफ तौर पर दिख रहा था यानी वू ने गलत शुरुआत की और वह दोषी है। चीनी एथलीट की गलत शुरुआत के बाद दूसरे एथलीट्स पीछे दौड़े। बाद में चीनी अधिकारियों ने यानी वू से मेडल को छीन लिया। इसके साथ उन्हें डिस्क्वालिफाई भी कर दिया गया। ज्योति ने मजबूती से आवाज को उठाया। इसी वजह से चीनी खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया गया। इस फैसले के बाद ज्योति को सिल्वर मेडल दिया गया।

कौन हैं ज्योति याराजी ?

एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ज्याति का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 28 अगस्त 1999 को हुआ। ज्योति के पिता सूर्यनारायण एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के रूप काम करते हैं। स्कूली दिनों में फिजिकल एजुकेशन टीचर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें एथलीट बनने के लिए प्रेरित किया। पहली बार मई 2022 में साइप्रस इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में ज्योति ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की।

शेयर करें

मुख्य समाचार

कोलकाता में क्यों नहीं बढ़ रही है ठंड ? दिसंबर में कैसा रहेगा तापमान ?

कोलकाता: नवम्बर का महीना पूरा हो गया। अन्य वर्षों में इस समय हवा में कंपकंपी रहती थी। हालांकि इस बार वह ठण्ड नहीं देखी जा आगे पढ़ें »

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

CM ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र, बंगाल को केंद्रीय फंड जारी करने में हस्तक्षेप करने का किया अनुरोध

 दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान

रोजगार मेला: 51,000 हजार से अधिक युवाओं को पीएम मोदी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

साइबर ठग ने फर्जी IPS बन बुजुर्ग से ठगे 74 हजार रुपए, बनाया डीपफेक वीडियो

टी20 विश्वकप 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, ऐसा होगा फॉर्मेट

शादी में नहीं मिली गर्म रोटी तो बारातियों ने हलवाई पर उड़ेला खौलता तेल

इस वचन के साथ एक सूत्र में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम

ऊपर