तो क्या इस बार बदल सकता है भाजपा के प्रति मुस्लिम मतदाताओं का रवैया?

शेयर करे

कोलकाता : भाजपा को लेकर मुस्लिम मतदाताओं का रवैया आज तक कभी नहीं बदला। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 8% मुस्लिम मतदाताओं का वोट भाजपा को मिला था। वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां लगभग 32% मुस्लिम मतदाता हैं। वहीं 2021 के विधानसभा चुनाव में 75% मुस्लिम वोट ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को मिले जो उस समय टीएमसी के लिये काफी कारगर साबित हुआ था। हालांकि इस बार पिछले कुछ समय से ही देखा जा रहा है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यह कह चुके हैं कि राज्य की सरकार केवल वोट बैंक के लिये मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल करती है और यह बात अब अल्पसंख्यक मतदाता भी समझ रहे हैं। ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेताओं का यह कहना है कि इस बार भाजपा को पिछली बार के मुकाबले मुस्लिमों का ज्यादा वोट शेयर मिलेगा। हालांकि सवाल यह उठता है कि क्या सच में ऐसा होगा ? यह तो 4 जून को नतीजों के बाद ही पता चलेगा, लेकिन भाजपा ने मुस्लिम वोटों के लिये रणनीति जरूर बनायी है और उस पर अमल भी किया जा रहा है। गुरुवार को ईद के दिन भाजपा के उम्मीदवारों को शुभकामना देते हुए और गले मिलते हुए देखा गया। इसे लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह भी मुस्लिम वोटों में सेंधमारी की कोशिश है, इस दिन भाजपा के दिल्ली हेडक्वार्टर में भी ईद मनायी गयी।

BJP के ये उम्मीदवार हुए ईद में शामिल

भाजपा के उम्मीदवारों को ईद पर मुसलमानों को शुभकामना देते हुए देखा गया। उत्तर कोलकाता के भाजपा उम्मीदवार तापस राय ने ईद की शुभकामना दी तो वहीं बीरभूम के भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशिष धर ने बीरभूम के दाता बाबा मजार शरीफ पर चादर डाली। राज्य की 13 लोकसभा सीटें की गयी हैं चिह्नित : प्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष चार्ल्स नंदी ने सन्मार्ग को बताया, ‘भाजपा ने देश भर में 65 ऐसी लोकसभा सीटें चिह्नित की है जहां मुस्लिम वोटों की निर्णायक भूमिका है। इनमें से पश्चिम बंगाल की 13 लाेकसभा सीटें हैं जो मथुरापुर, डायमण्ड हार्बर, जयनगर, जादवपुर, कृष्णानगर, मुर्शिदाबाद, बहरमपुर, जंगीपुर, बशीरहाट, बीरभूम, मालदह दक्षिण,मालदह उत्तर और रायगंज शामिल हैं।’राज्य में बनाये गये 7 लाख ‘मोदी मित्र’ : उक्त सीटों को चुनकर वहां प्रभावशाली अल्पसंख्यकों जैसे कि डॉक्टर, एडवोकेट, शिक्षक आदि को लेकर ‘मोदी मित्र’ बनाने का काम किया जा रहा है। राज्य में अब तक ऐसे 7 लाख मोदी मित्र बनाये जा चुके हैं जो अल्पसंख्यकों को लेकर केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अल्पसंख्यकों को जानकारी दे रहे हैं।

ईद के कार्यक्रम में शामिल हुए शुभेन्दु 

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी इस दिन ईद पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नंदीग्राम के मोहम्मदपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित चाय चक्र में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से बातचीत भी की। साथ ही कहा कि सब मिलकर साथ रहेंगे, लेकिन गरीबों का रुपया खाने वालों को वोट ना दें। अल्पसंख्यकों में भी उन्हें देखने के लिये काफी उत्साह दिखा।

Visited 33 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर