Sreebhumi Sporting Club पहुंची सीएम ममता बनर्जी लेकिन नहीं किया उद्घाटन, कहा … | Sanmarg

Sreebhumi Sporting Club पहुंची सीएम ममता बनर्जी लेकिन नहीं किया उद्घाटन, कहा …

 

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब जाकर दुर्गा पूजा 2024 के पंडाल का उद्घाटन नहीं किया, बल्कि उन्होंने इसे एक नई उत्सव की शुरुआत के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “मां की पूजा का उद्घाटन पितृपक्ष में नहीं करते। धर्म और शास्त्र—ये तो मैं भी थोड़ा-बहुत जानती हूं।” उनके इस कथन से स्पष्ट होता है कि वे परंपराओं का सम्मान करते हुए इस अवसर को विशेष बनाना चाहती थीं।

बाढ़ की स्थिति पर चिंता
मुख्यमंत्री ने महालया से पहले इस पर्व की शुभकामनाएं दीं और बाढ़ की स्थिति का उल्लेख किया। उन्होंने डीवीसी पर निशाना साधते हुए याद दिलाया कि त्योहार के साथ-साथ हमें बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में रहने वालों को सूखे भोजन के पैकेट दिए जाने चाहिए, ताकि उन्हें भोजन की कमी का सामना न करना पड़े।

यातायात प्रबंधन और सुरक्षा का ध्यान
मुख्यमंत्री ने वीआईपी सड़क पर श्रीभूमि पूजा के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ के प्रति पहले ही आगाह किया था। उन्होंने कहा, “इस समय कई लोग हवाई अड्डे की यात्रा करते हैं, इसलिए यातायात को सुचारू रूप से संभालना होगा।” इस दिन उन्होंने तीन नए फायर स्टेशनों का उद्घाटन भी किया, ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब: एक प्रसिद्ध पूजा मंडप
श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के प्रसिद्ध पूजा मंडपों में से एक है, जहां पूजा की शुरुआत से लेकर अंत तक पंडाल प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है। मुख्यमंत्री का यह कदम इस पर्व की भव्यता को और बढ़ाने का प्रतीक है।

 

Visited 15,266 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
8

One thought on “Sreebhumi Sporting Club पहुंची सीएम ममता बनर्जी लेकिन नहीं किया उद्घाटन, कहा …

Leave a Reply

ऊपर