कानपुर : भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया, जिससे टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। यह लगातार 18वीं सीरीज जीत के साथ एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया गया है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले के आखिरी दिन, भारत को 95 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 29 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच और अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बांग्लादेश की पारी
लंच से पहले भारत ने बांग्लादेश को उनकी दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 26/2 के स्कोर से की थी। इससे पहले, सोमवार को भारत ने अपनी पहली पारी 34.4 ओवर में 285 रन पर डिक्लेयर की थी।
मैच की चुनौतियां
भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर सीमित कर दिया था। बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा, जबकि पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो पाया। इस स्थिति में मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम दो दिनों में खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया।