ऐश्वर्या राय ने बताई, बेटी आराध्या के साथ रहने की सच्चाई…. | Sanmarg

ऐश्वर्या राय ने बताई, बेटी आराध्या के साथ रहने की सच्चाई….

नई दिल्ली: हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन से उनकी बेटी आराध्या को लेकर सवाल किया गया कि क्या वह हमेशा उनके साथ रहती हैं। इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते और मातृत्व के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि बेटी के साथ समय बिताना उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है और यह कैसे उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। ऐश्वर्या की यह बातचीत उनके परिवार के प्रति उनके गहरे प्रेम और समर्पण को दर्शाती है। इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उनके माता-पिता के रिश्ते की प्रशंसा की जा रही है।दरअसल, ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं उनकी बेटी आराध्या हमेशा उनके साथ होती हैं। चाहे देश में या विदेश में किसी कार्यक्रम में भाग लेना हो। हर ट्रिप पर आराध्या ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर इस विषय से जुड़े तरह-तरह के सवाल पूछते रहते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्सर इसे लेकर सवाल पूछते रहते हैं और IIFA अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया इंटरेक्शन के दौरान भी ऐश्वर्या से इस बारे में सवाल किया गया था, जिस पर एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि लोग अवाक रह गए.

 

 

 
Visited 255 times, 41 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!