‘इंस्टाग्राम पर बैन करवा दूंगा’: तारक मेहता की सोनू भिड़े को असित मोदी की धमकी | Sanmarg

‘इंस्टाग्राम पर बैन करवा दूंगा’: तारक मेहता की सोनू भिड़े को असित मोदी की धमकी

मुंबई : पलक सिंधवानी जो कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े की भूमिका निभा रही हैं, पिछले कुछ समय से विवादों में रही हैं। हाल ही में, उन्होंने शो के निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस का जवाब दिया। पलक ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें सेट पर परेशान किया गया और असित कुमार मोदी ने उन्हें गंभीर धमकियां दीं।
पलक ने बताया कि जब उन्होंने पांच साल पहले शो साइन किया था, तो मेकर्स ने उन्हें ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन करने की अनुमति दी थी। लेकिन जब उन्होंने शो छोड़ने का विचार किया, तो मेकर्स ने उन्हें यह सब करने से मना कर दिया।उन्होंने कहा, “मेरे ऑनस्क्रीन माता-पिता और मुनमुन दत्ता सभी ने ब्रैंड्स का प्रचार किया है, लेकिन जब मैंने ऐसा करने की कोशिश की, तो मुझे रोक दिया गया।”

असित मोदी की धमकी
पलक ने यह भी बताया कि असित मोदी ने उन्हें धमकी दी थी कि वह रातों-रात उनका इंस्टाग्राम डिलीट कर देंगे और उन्हें सोशल मीडिया पर बैन कराने की बात कही। उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम इतना मत उड्डो इंस्टाग्राम के दम पर। हमारे पास इतनी मजबूत टीम है कि हम तुम्हारा इंस्टाग्राम उड़ा सकते हैं।'”पलक ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बात की, कहती हैं, “मैं शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक नहीं हूं। मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए। लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।”

 

Visited 148 times, 20 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!