थाईलैंड की 15 महिलाओं को देह व्यापार से मुक्ति | Sanmarg

थाईलैंड की 15 महिलाओं को देह व्यापार से मुक्ति

ठाणे: ठाणे पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने बुधवार को जिले के एक लॉज पर छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया और 15 थाईलैंड की महिलाओं को मुक्त कराया। सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागडे के अनुसार, तड़के की इस छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उल्हासनगर इलाके में वेश्यावृत्ति के संचालन की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक फर्जी ग्राहक को वहां भेजा और फिर छापा मारा। मुक्त कराई गई महिलाओं के साथ लॉज का प्रबंधक कुलदीप उर्फ पंकज देवराज सिंह (37) और चार अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने छापे के दौरान पांच लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की है। मामले की जांच जारी है।

Visited 183 times, 105 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!