राजस्थान से मानसून का विदाई का समय नजदीक, जल्द बदलेगा मौसम | Sanmarg

राजस्थान से मानसून का विदाई का समय नजदीक, जल्द बदलेगा मौसम

Rajasthan_weather

जयपुर: राजस्थान में मानसून के विदाई का समय करीब है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के बाकी हिस्सों से भी मानसून इस सप्ताह विदा होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार, “दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अब उदयपुर और कोटा से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिन के दौरान राजस्थान के शेष भागों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।” मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिनों में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और मौसम सामान्यत: शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5-6 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्यत: शुष्क रहा। इस दौरान फलोदी और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Visited 150 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर