श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब से शुरू करेंगी पूजा पंडाल का उद्घाटन
कोलकाता: ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।’ देवी पक्ष की शुरुआत से ही यह मंत्र चारों ओर गूंजने लगेंगे। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले मंगलवार यानी 1 अक्टूबर से राज्य में दुर्गा पूजा पण्डालों के उद्घाटन की शुरुआत करने जा रही हैं। इसकी शुरुआत वे राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के मंच से करेंगी। इस दिन राज्य के मंत्री और श्रीभूमि पूजा समिति के अधिकारी सुजीत बोस ने कहा कि 1 तारीख को शाम चार बजे दुुर्गा पूजा का उद्घाटन के अलावा मुख्यमंत्री अग्निशमन विभाग की कुछ गाड़ियों, बाइक और 2 फायर स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगी। इस बार भी दुर्गा पूजा के उद्घाटन के लिए सीएम के पास लम्बी फेहरिस्त है। सूत्रों के अनुसार तय कार्यक्रम ठीक रहे तो महानगर खास कर दक्षिण कोलकाता के लगभग सभी बड़े पूजा मण्डपों का उद्घाटन वह कर सकती हैं। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों की पूजा का उद्घाटन वर्चुअली करने का कार्यक्रम है। दुर्गा पूजा पर सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने इलाके में रहने को कहा है। आम जनता से शांति व सौहार्द से इस ऐतिहासिक पूजा को मनाने का आह्वान किया गया है।