Durga Puja 2024 : इस दुर्गा पूजा में एक ही पंडाल में करें देश के प्रमुख मंदिरों के दर्शन | Sanmarg

Durga Puja 2024 : इस दुर्गा पूजा में एक ही पंडाल में करें देश के प्रमुख मंदिरों के दर्शन

– श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष मदुरई के मीनाक्षी अम्मान मंदिर को दर्शाते हुए की जाएगी लाइटिंग
– समय की धारा में पीछे ले जाएगी इंटाली उदयन संघ

कोलकाता : बंगाल की दुर्गा पूजा, केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक अद्भुत सांस्कृतिक महाकुंभ है जो हर साल सृष्टि के निर्माता और शक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा की आराधना के साथ मनाया जाता है। इस पर्व का प्रत्येक पहलू—देवी की प्रतिमा, पंडाल की साज-सज्जा और विशेष लाइटिंग यह दर्शाता है कि बंगाल के लोग अपने सांस्कृतिक विरासत को किस प्रकार संजोते हैं। देश के किसी भी अन्य भाग में 10 दिवसीय महोत्सव का आयोजन इतने बड़े स्तर पर नहीं किया जाता है जितना यहां। महानगर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा का अभिन्न अंग लाइटिंग प्रदर्शनी है। फिर वह चाहे पंडाल की इंटिरियर लाइटिंग हो या सड़कों के दोनों तरफ एलईडी के जरिए रंग बिरंगे लाइटों की प्रदर्शनी। बीते कुछ वर्षों में पूजा आयोजक पंडाल के थीम के अनुरूप ही लाइटिंग की साज- सज्जा कर रहे हैं।

श्रीभूमी में लाइटिंग के जरिए देश के प्रमुख मंदिरों का कर सकेंगे दर्शन : कोलकाता के प्रतिष्ठित श्रीभूमी स्पोर्टिंग क्लब ने इस वर्ष अपने पंडाल में एक विशेष थीम प्रस्तुत की है—“देवी दुर्गा के नौ अस्त्र”। इस भव्यता के साथ, लाइटिंग सजावट के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख मंदिरों का जीवंत चित्रण किया जाएगा। वीआईपी रोड और बांगुड़ क्षेत्र में सजीव एलईडी रोशनी से सजे ये मंदिर श्रद्धालुओं को अद्भुत अनुभव देंगे। श्वेता पाल, जो इस लाइटिंग सजावट के लिए जिम्मेदार हैं, कहती हैं, “चंदननगर अपने विशेष लाइटिंग के लिए देश भर में विख्यात है। इस बार हम कोलकाता के श्रीभूमी में 35 से अधिक एलईडी गेट तैयार कर रहे हैं, जो देवी के अस्त्रों और उनसे जुड़ी किंवदंतियों को प्रदर्शित करेंगे। यह एक ऐसा अनुभव होगा, जो श्रद्धालुओं को देवी के प्रति उनकी भक्ति में डूबने पर मजबूर कर देगा। पंडाल के भीतर दुधिया रोशनी और झुमर लगाए गए हैं।”

इंटाली उदयन संघ: परंपरा की यादें : प्रौद्योगिकी के इस युग में, जहां सब कुछ त्वरित हो गया है, इंटाली उदयन संघ ने “परंपरा” नामक थीम के माध्यम से जीवन की सरलता को प्रदर्शित करने का अद्वितीय प्रयास किया है। इस वर्ष की लाइटिंग सजावट, सामान्य दिनचर्या के विभिन्न पहलुओं को दर्शाएगी, जिससे दर्शनार्थी भूतकाल की यादों में खो जाएंगे। यह थीम दर्शनार्थी को समय की धारा में पीछे ले जाएगी, जहां वे उस सरल और शांत जीवन को फिर से जी सकेंगे। यह सजावट न केवल आंखों को भाएगी, बल्कि मन को भी शांति देगी।

Visited 1,716 times, 23 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर