अशोक गहलोत के खिलाफ फिर ‘रनवे पर पायलट’, गुलाम नबी आजाद से की तुलना

राजस्थान : राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम में शिरकत कर सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। वहीं, पीएम मोदी ने भी अशोक गहलोत की तारीफ की। अब इसको लेकर सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, यह बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम कहा जा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी लेकिन उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं।
सचिन पायलट ने कहा कि पीएम से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना और मानगढ़ स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

पीएम मोदी ने सीएम गहलोत को लेकर कही यह बात
दरअसल, बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में 24 घंटे पहले हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कहा कि गहलोत और उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था। वहीं, पीएम ने कहा था कि सीएम गहलोत बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे। बीते दिन उस मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से भी वह सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री थे। साल 2023 में राजस्थान का विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसी बीच पीएम मोदी द्वारा सीएम गहलोत की तारीफ करने के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
सचिन पायलट ने आगे कहा की सब उम्मीद कर रहे थे कि पीएम मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करेंगे, लेकिन ऐसा किया नहीं। पायलट का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसिलए किया क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। जब पीएम पहले आए थे तो खुद ही घोषित किया था कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय स्मारक बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी बीच पीएम मोदी का सीएम गहलोत की तारीफ करना एक इंटरेस्टिंग बात है।

 

Visited 238 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : नौकरी का वादा कर किशोरी से दुष्कर्म

कोलकाता : महानगर में नौकरी दिलाने का वादा कर किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना आगे पढ़ें »

ऊपर