चेहरे पर दिखती है चिंता की छाप: त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकता है तनाव | Sanmarg

चेहरे पर दिखती है चिंता की छाप: त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकता है तनाव

कोलकाता : त्वचा मस्तिष्क का दर्पण है या फिर मन का आईना। हम जो कुछ भी सोचते या महसूस करते हैं, उसका त्वचा पर सीधा असर पड़ता है। रोमांच होने पर रोंगटे खड़े होने वाली बात इसका छोटा-सा उदाहरण है। खुश होने पर त्वचा चमकने लगती है, शर्म महसूस होने पर चेहरा गुलाबी हो जाता है और किसी परेशानी में चेहरे पर दाने उभर आते हैं। इसी प्रकार रोने पर चेहरे की मांसपेशियां तन जाती हैं और रोमछिद्र सिकुड़ जाते हैं। त्वचा की सतह से रक्त निचुड़-सा जाता है और वह सफेद-सी दिखने लगती है।आमतौर पर त्वचा को केवल एक ऊपरी आवरण समझकर ही उसे चमकाने और जवान रखने का प्रयत्न करते रहते हैं लेकिन हम यह नहीं जानते कि यह एक संवेदनशील भावनात्मक बैरोमीटर भी है। यही कारण है कि जब त्वचा सूखी-सी लगने लगती है और उस पर से पपड़ी उतरने लगती है तो हम उसे मौसम का प्रभाव मानते हैं और किसी प्रसाधन या अपने हाजमे को कोसने लगते हैं लेकिन वास्तव में वह तनाव, नर्वसनेस, उदासी एवं चिंता के प्रभाव में आकर उन लक्षणों को प्रकट करती है।

 

तनाव, नर्वसनेस, उदासी एवं चिंता के कारण

तनाव, नर्वसनेस, उदासी एवं चिंता के कारण रोमछिद्र सिकुड़ जाते हैं और रक्त का संचार अर्थात ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का प्रवाह दूसरी ओर मुड़ जाता है। पसीना अधिक आने लगता है तथा कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं। त्वचा में रासायनिक और भौतिक परिवर्तन होने लगते हैं। त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है तथा तेल की खपत अधिक होने लगती है। इन सभी कारणों से त्वचा पर दाग, धब्बे, पपड़ी, धारियां आदि पड़ने लगती हैं तथा त्वचा बुझी, निस्तेज और झुर्रीदार नजर आने लगती है। जब मन प्रसन्न रहता है तो त्वचा भी तनावरहित रहती है। उस अवस्था में रोमछिद्र खुले रहते हैं, प्रवाह ठीक रहता है और चेहरे पर स्वास्थ्य की आभा दमकती है। तेल का उत्पादन सामान्य होता है, मांसपेशियां तनावरहित रहती हैं, त्वचा चिकनी, जवान और जानदार लगती है। रंग भी साफ नजर आता है। क्रोध के कारण त्वचा की आभा मन्द पड़ जाती है और चेहरा निस्तेज हो जाता है। उदासी, दु:ख या निराशा के आते ही चेहरा लटक जाता है। खुशी उम्र को बढ़ाती है और चेहरे को जवान बनाती हैं। त्वचा के रंगरूप और स्वास्थ्य पर हार्मोन्स का भी बड़ा असर होता है। हार्मोन शरीर में एक प्रकार की स्वनिर्मित औषधि होती है। जब कभी तनाव अधिक होता है तो हार्मोन जरूरत से अधिक बनने लगते हैं जिसका प्रतिकूल प्रभाव त्वचा पर दिखने लगता है। ‘एक्ने’ को बढ़ावा देने वाला हार्मोन ‘टेस्टोस्टेरोन’ भावनात्मक तनाव के कारण अपना उत्पादन बढ़ा देता है और चेहरे पर मुंहासे दिखाई देने लगते हैं। तनाव का सीधा असर हार्मोन्स पर भी पड़ता है। ‘एस्ट्रोजन’ ही त्वचा को सुन्दर, पुष्ट, लचीला और जवान रखता है। ‘मेनोपाॅज’ के साथ ‘एस्ट्रोजन’ का भी बनना बंद हो जाता है इसीलिए त्वचा सूखी और झुर्रीदार नजर आती है।

Visited 27 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर