Bengal Pro T20 league 2024: टूर्नामेंट जीतने के लिए तैयार है “लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स” की टीम

शेयर करे

कोलकाता:  बंगाल प्रो टी-20 लीग की शुरुआत 11 जून से हो चुकी है। टूर्नामेंट में “लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स” के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के साथ बंगाल के क्रिकेट के परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी अध्याय लिखने के लिए तैयार है। श्याम स्टील ग्रुप और लक्स कोजी के संयुक्त प्रयास से बने “कोलकाता टाइगर्स” में कोलकाता और हुगली जिलों में मौजूद क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को एकसाथ लाया गया हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा शुरू किए गए “बंगाल प्रो टी-20 लीग” टूर्नामेंट की अन्य फ्रेंचाइजी में से एक “लक्स-श्याम कोलकाता टाइगर्स” के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने मैच में राज्य की क्रिकेट प्रतिभा की ताकत और समृद्धि का प्रदर्शन करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

महिला टीम की कप्तानी मीता पॉल के पास

इस टूर्नामेंट में पुरुष टीम के कप्तान सह विकेट कीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल होंगे, जबकि दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज मीता पॉल महिला टीम का नेतृत्व करेंगी। इस टीम के मुख्य कोच शिब शंकर पॉल टीम के सहायक कोच कंचन माइति के साथ पुरुष टीम को कोचिंग प्रदान करेंगे। इसी तरह, महिला टीम की मुख्य कोच चरणजीत सिंह नायर और सहायक कोच त्रिशा बेरा से टीम की महिला खिलाडियों को कोचिंग प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए इन प्रतिष्ठित कोचों के साथ टीमों को अपने कौशल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

इस चैनलों पर लाइव देख सकेंगे मैच

बंगाल प्रो टी-20 लीग एक ऊर्जावान, उत्साही और रोमांचक सीजन की शुरुआत करने जा रहा है। जिसमे पुरुषों और महिला दोनों टीमों में 18 पुरुष और 16 महिला सदस्य प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स और बीसीसीआई प्रमाणित जादवपुर विश्वविद्यालय साल्टलेक परिसर के मैदान में 31 मैच खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18, जियो सिनेमा, फैनकोड और एयर बांग्ला जैसे डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर किया जाएगा।

इस मौके पर राज्य के एक प्रख्यात उद्योगपति और लक्स कोज़ी के संस्थापक श्री साकेत तोदी ने कहा, हम लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स के जरिए बंगाल प्रो टी 20 लीग का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, “हमारा मिशन स्थानीय प्रतिभाओं की तलाश करने के साथ युवा लड़के और लड़कियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एक मंच प्रदान करना है। हमारा मानना ​​है कि “कोलकाता टाइगर्स” टीम कोलकाता और हुगली दोनों जिलों में रहनेवाले युवा क्रिकेट की प्रतिभाओं के लिए गौरव और उत्कृष्टता का प्रतीक बनेगा।

‘हमारा लक्ष्य युवाओं में क्रिकेट के प्रति जुनून को बढ़ाना’

इस्पात उद्योग क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्ती प्रसिद्ध उद्योगपति श्याम स्टील के निदेशक और कोलकाता टाइगर्स टीम के सह मालिक श्री ललित बेरीवाला ने इस टीम को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि, हमारा लक्ष्य क्रिकेट के प्रति सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना है। इस मंच के जरिए युवा प्रतिभाओं में खेल कौशल का विकास करने के साथ युवाओं में क्रिकेट के प्रति जुनून को और ज्यादा बढ़ाना है। जिससे भारत को क्रिकेट के क्षेत्र में उसी तरह गौरवान्वित किया जा सके, जैसा हमारे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों ने अतीत में किया था और आज के क्रिकेटर करते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी, युवा लड़के और लड़कियों को अपने अनुभव के साथ बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए इस लीग में मेंटर के रूप में काम करने के लिए सहमत हुए हैं। हमारा विश्वास है कि इस टीम के हर युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर क्रिकेट प्रेमियों का मन जीत लेंगे।

Visited 74 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर