Mango Acne : ज्यादा आम खाने से हो गये हैं मुहांसे, तो ये 4 उपाय दिला सकते हैं इनसे छुटकारा

शेयर करे

कोलकाता : गर्मी के दिनों में सबसे अधिक जो फल खाया जाता है वह है आम। रसीले मीठे आम मुंह में मिश्री-सी घोल देते हैं। गर्मी में ठंडक और ताजगी से भर देते हैं। पर आम के साथ एक ख़ास समस्या भी जुड़ी हुई है। कुछ लोगों को अधिक आम खाने के बाद एक्ने और ब्रेकआउट की समस्या होने लगती है। यदि आम खाने से आपके चेहरे पर भी पिम्पल्स अधिक दिखने लगे हैं, तो आपको इसके कारण और समाधान के लिए कुछ घरेलु उपायों के बारे में जानना चाहिए।

क्यों होती है आम खाने के बाद एक्ने और ब्रेकआउट की समस्या

आम विटामिन ए, विटामिन बी6 विटामिन ई, बीटा कैरोटीन, पोटैशियम और मैग्नीशियम त्वों से भरपूर होता है। आम में ग्लूकोज की मात्रा भी अधिक होती है। यह इंसुलिन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे मुंहासे हो जाते हैं। आम आमतौर पर शरीर के तापमान को बढ़ा देते हैं, जो थर्मोजेनेसिस का कारण बनते हैं। इसमें फाइटिक एसिड मौजूद होता है। फाइटिक एसिड शरीर में गर्मी पैदा करता है। साथ ही यह विटामिन और मिनरल्स के अवशोषण को भी डिस्टर्ब करता है। फाइटिक एसिड के प्रभाव को कम करने के लिए ही आम को पानी में डुबोया जाता है।

कैसे किया जा सकता है मैंगो एक्ने से बचाव

इंडियन जर्नल ऑफ़ आयुर्वेद रिसर्च के अनुसार, आप चाहती हैं कि आम खाने के बाद पिंपल्स नहीं हो तो आपको सदियों पुरानी भारतीय आयुर्वेदिक तकनीक का पालन करना होगा। खाने से पहले उन्हें पानी में भिगोना होगा। पानी में 3-4 घंटे भिगोने से आम की गर्मी यानी फाइटिक एसिड का प्रभाव खत्म हो जाता है।

आम खाने के बाद पिम्पल्स और एक्ने की समस्या के लिए अपनाएं ये 4 उपाय

1. सैलिसिलिक एसिड वाला फेसवॉश

सैलिसिलिक एसिड स्किन एक्सफोलिएटर है, जो अतिरिक्त तेल साफ करता है। यह बंद रोमछिद्रों को खोलता है। यह भविष्य में होने वाले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी रोकता है। सी मिनरल्स और सैलिसिलिक एसिड से भरपूर और मेन्थॉल और सैलिसिलिक एसिड से भरपूर फेसवाश का इस्तेमाल करें। यह छिद्रों को भीतर से साफ करता है। यह साफ, ठंडा और ताज़ा भी महसूस कराता है।

2. एक्ने को छेड़ें या फोड़ें नहीं

मुंहासे को पोक करने या फोड़ने से यह और खराब हो जाएगा। खुजली होने पर कॉटन से हल्के हाथ से छुएं। ढेर सारा पानी पीयें। इससे शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाएंगे और घाव भरने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। प्यूरीफाइंग सीरम से त्वचा को मॉइस्चराइज़ और पिंपल-मुक्त रखें। ऐसे सीरम जो सी मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड से युक्त हों, प्रयोग करें।

3. त्वचा को पसीने और तेल से बचाएं

जब पसीना या सीबम स्किन पर जमा हो जाता है तो पोर्स बंद हो जाते हैं। नियमित रूप से एक्सफोलिएट करने से चेहरे को साफ और पसीने से मुक्त रखने में मदद मिलती है। चारकोल क्ले का प्रयोग करें जो छिद्रों को खोल कर सीबम, गंदगी और पोलूटेंट्स को हटा देता है।

4. संतुलन के साथ खाएं आम

न्यूट्रीएंट जर्नल के अनुसार आप जो खा रही हैं उसके बारे में जागरूक रहना सबसे अधिक जरूरी है। यदि आम खाने की शौक़ीन हैं, तो बहुत अधिक मात्रा में नहीं खाएं। ग्लूकोज की मात्रा अधिक होने से स्किन प्रॉब्लम होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा बहुत सारे डेयरी प्रोडक्ट, फ्राइड और अल्ट्राप्रोसेस्ड फ़ूड, मीठा और हाई कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ और पेय का सेवन करने से भी स्किन प्रभावित होती है। इससे मुंहासे हो सकते हैं। संयमित भोजन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

 

Visited 48 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
ऊपर