फोन हैकिंग मामला: कई विपक्षी नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप, Apple ने दी सफाई

शेयर करे

नई दिल्ली: विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार(31 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि एप्पल की ओर से उनके आईफोन पर अलर्ट मैसेज भेजा गया है। इस मामले में फोन कंपनी Apple की तरफ से आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने आया है। कंपनी ने कहा कि हम किसी भी तरह के स्टेट स्पांसर्ड अटैक की सूचना नहीं देते हैं। कंपनी ने कहा कि यह संभव है कि एप्पल की कुछ खतरे की सूचनाएं (अलार्म अलर्ट) गलत हो सकते हैं।

एपल की ओर से बयान जारी करते हुए आगे कहा गया कि इस तरह के राज्य-प्रायोजित हमलावरों को अच्छी तरह से वित्तीय सहायता मिलती है। वह ऐसे हमले समय-समय पर करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है। कंपनी ने कहा कि वह इस अलर्ट के पीछे का कारण बताने में असमर्थ है।

दोनों ओर से हो रही बयानबाजी

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने Apple के बयान पर कहा है कि जो राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उसी बात की एप्पल ने पुष्टि की है।

किन नेताओं के फोन पर आया अलर्ट ?

एप्पल ने विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज भेजा है। इसमें इंडिया गठबंधन के महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, शिश थरूर, पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हैं। केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके फोन और ई-मेल को हैक करने की कोशिश की जा रही है। अलर्ट मैसेज मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने एक्स X (पूर्व में ट्विटर) पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इससे नहीं घबराएंगे।

 

Visited 80 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
कोलकाता : शपथ समारोह को लेकर विधानसभा और राजभवन में चल रही गतिरोध के बीच आज एक दिवसीय स्पेशल सत्र
कोलकाता: बंगाल के अधिकांश जिलों में बीते कई दिनों से मौसम सुहावना है। रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को
कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
ऊपर