ईरान की चेतावनी: बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल को दी तबाही की धमकी | Sanmarg

ईरान की चेतावनी: बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल को दी तबाही की धमकी

ईरान: ईरान ने मंगलवार रात इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से बड़ा हमला दागी हैं। इजराइल की राजधानी तेल अवीव सहित कई शहरों पर ये मिसाइलें दागी गईं। अधिकांश मिसाइलों को इजराइल के आयरन डोम सिस्टम ने नाकाम कर दिया। ईरान की सेना रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि यह शहादत का बदला है। साथ ही उसने चेतावनी दी है कि ‘यदि इजराइल इस अभियान का सैन्य तरीके से जवाब देता है, तो उसे और भी कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा।’ इसे हमास के मुखिया हनिया की इजराइल द्वारा ईरान में की गई हत्या और हिज्बुल्ला चीफ नसरल्ला के सफाये से जोड़कर देखा जा रहा है।
दूसरी ओर, इजराइल सेना ने कहा है कि वह इस हमले का करारा जवाब देगी। उसने कहा कि समय और स्थान हम तय करेंगे, लेकिन जवाब करारा होगा। वहीं, अमेरिका ने कहा है कि वह इजराइल की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा और हरसंभव सहयोग देगा। ईरान ने यह हमला तब किया, जब मंगलवार को ही इजराइल की सेना ने लेबनान पर जमीनी चढ़ाई कर दी। लेबनान की सेना की कई टुकड़ियां मैदान छोड़कर भाग गईं।
Visited 68 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर