आज रात राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों में निकाली जाएगी मशाल रैली | Sanmarg

आज रात राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों में निकाली जाएगी मशाल रैली

जूनियर डॉक्टरों ने की कल से फिर सीज वर्क की घोषणा

कोलकाता : सागर दत्ता अस्पताल की घटना को लेकर अब एक बार फिर जूनियर डॉक्टर्स ने सीज वर्क का आह्वान किया है। सागर दत्ता अस्पताल में शनिवार को हुई जीबी (जनरल बॉडी) की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टर देबाशीष हल्दर ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टर्स को सुरक्षा देने में विफल रही है। हमें थोड़ा भी कॉन्फिडेंस सरकार नहीं दे पायी। उन्होंने कहा कि कल यानी 30 तारीख़ को सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मामले की सुनवाई के दिन सरकार क्या जवाब देती है, हम यह देखना चाहते हैं। कल यानी सोमवार की शाम से फिर हम पूरी तरह सीज वर्क पर जाएँगे। उन्होंने कहा कि हमने पहले सोचा था कि समस्या का समाधान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सागर दत्ता अस्पताल के डॉक्टर्स ड्यूटी पर नहीं लौटना चाहते हैं और दूसरे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स भी इस बात से सहमत हैं। सुरक्षा को लेकर अगर सरकार कुछ नहीं करती है तो आगे हम और बड़ा आंदोलन करेंगे। रविवार की रात हम रिले मशाल रैली निकालेंगे। इसके अलावा 2 तारीख़ को महालया के दिन महारैली निकाली जाएगी।

सागर दत्ता अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट

कमरहट्टी के सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में फिर एक बार डॉक्टरों व अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है। आरोप है कि शुक्रवार की रात इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा अस्पताल कर्मियों, डॉक्टरों के साथ मारपीट की गयी जिसमें 3 डॉक्टर व 3 नर्सिंग स्टाफ घायल हो गये। इस घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार की देर रात से ही अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने सीज वर्क कर दी। जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ ने प्रिंसिपल कक्ष का घेराव कर प्रदर्शन भी किया। प्रबंधन पक्ष द्वारा उनके साथ बैठक भी की गयी मगर बैठक के उपरांत भी जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे काम बंद जारी रखेंगे। सागर दत्ता अस्पताल के प्रिंसिपल पार्थप्रतिम प्रधान ने शुक्रवार की रात घटी घटना को दुर्भाग्यजनक बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य स​चिव ने जो निर्देश दिये हैं हम उसपर ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की संख्या पहले से बढ़ गयी हैै। हमने एफआईआर किया है जिस पर 4 की गिरफ्तारी भी हुई है। जिस सिक्योरिटी संस्था को यह दायित्व दिया गया है उसकी भूमिका को घेरे में लेते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में ​​निजी सिक्योरिटी संस्था से बात की जायेगी। सागर दत्ता अस्पताल में जूनियर डॉक्टर, पीजीटी व हाउस स्टॉफ की संख्या लगभग 250 व नर्सिंग स्टाफ की संख्या 350 है।

Visited 64 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर