जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर गृहमंत्री शाह की हाईलेवल मीटिंग, NSA अजित डोभाल भी मौजूद

शेयर करे

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, वर्तमान थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, सीएपीएफ के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। गृह मंत्रालय में चल रही इस महत्वपूर्ण बैठक का फोकस जम्मू रीजन में बढ़ी आतंकी घटनाओं पर है।

मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत संभव

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर अलग से बैठक करेंगे। बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के दोनों मार्गों बालटाल और पहलगाम की सुरक्षा सुनिश्चित करने, श्रद्धालुओं की सुविधा समेत अन्य मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होगी। गृहमंत्री अमित शाह के सामने अधिकारी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा योजना को लेकर महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन देंगे।

यह भी पढ़ें: ट्रक से ड्राइवर असलम ने उड़ाए थे 10 करोड़ के Iphone, पुलिस ने दिल्ली से धड़ दबोचा

गृह मंत्री अमित शाह ने यह बैठक जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर बुलाई है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। दो दिन पहले उन्होंने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इसी तरह की बैठक की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों और ऐसे आतंकी हमलों से निपटने की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई थी। बता दें कि 9 जून के बाद से जम्मू क्षेत्र के रियासी, कठुआ और डोडा में चार स्थानों पर आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 9 लोग मारे गए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी मारा गया और कम से कम 7 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिलसिलेवार आतंकी घटनाओं के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य का आकलन करना था। बैठक में प्रधानमंत्री को क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद रोधी प्रयासों की व्यापक जानकारी दी गई। उन्हें आतंकवादी गतिविधियों से निपटने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू की जा रही रणनीतियों और अभियानों के बारे में बताया गया।

Visited 35 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर