Election Results: TDP और JDU बढ़ाएगी BJP की टेंशन ? INDI के पास है मौका?

शेयर करे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों में भले ही NDA को स्पष्ट बहुमत मिल गया हो, लेकिन BJP अपने दम पर बहुमत के आंकड़े 272 से दूर है। ऐसे में NDA के साथ इंडिया गठबंधन की ओर से भी सरकार बनाने की कोशिश होती दिख रही है। इसे लेकर जहां BJP दावे कर रही है, वहीं विपक्ष भी लगातार सक्रियता बनाए हुए है। दरअसल, BJP की कार्यशैली देख चुका विपक्ष अब किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहता।

BJP के खुद के बूते बहुमत तक पहुंचने में सफल न हो पाने से अब कयासबाजी तेज हो गई है। जोड़-तोड़ की राजनीति की भी चर्चा शुरू हो गई है। जहां एग्जिट पोल के बाद माना जा रहा था कि 12 जून से पहले सरकार का गठन हो जाएगा, वहीं अब मीटिंग और फोन कॉल्स का दौर शुरू हो गया है। कई सवाल भी उभर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी बन पायेंगे प्रधानमंत्री?
BJP ने NDA के लिए 400 पार का टारगेट रखा था। ऐसे में सवाल भी उठ रहा है कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे या NDA के सहयोगी दबाव डालकर किसी और को पीएम बनाने की मांग करेंगे। बिहार पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। हालांकि चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। चर्चा है कि क्या बीजेपी के सहयोगी साथ खड़े रहेंगे या फिर पाला बदल सकते हैं। जेडीयू नेता नीतीश कुमार को लेकर कयासबाजी है। वह बिहार में कई बार पलटी मार भी चुके हैं। टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू पर भी नजरें हैं।

इंडिया गठबंधन के पास भी सरकार बनाने की संभावना?
इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने की संभावना को खारिज नहीं किया है। उसके खेमे में हलचल है। इंडिया गठबंधन की नजर टीडीपी और जेडीयू पर है। अगर इन दोनों को अपने साथ ले लिया जाए तो विपक्ष भी सरकार बनाने का दावा कर सकता है। चर्चा है कि विपक्ष नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री का पद का प्रस्ताव दे सकता है। टीडीपी का इतिहास रहा है कि वह जिस गठबंधन के साथ रही है, उसके साथ कार्यकाल पूरा नहीं करती। विपक्षी खेमा उसके सामने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का प्रस्ताव भी रख सकता है।

यह भी पढ़ें: TMC के 3 बाहरी उम्मीदवारों ने भी बंगाल में लहराया जीत का परचम

सरकार बनाएं या विपक्ष में बैठें? विपक्ष का मंथन
बताया जाता है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को फोन कर उनका मन टटोलने की कोशिश भी की। इंडिया गठबंधन नतीजों के बाद अपनी आगामी रणनीति को तय करने के लिए आज बुधवार को मीटिंग कर विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगा। मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर है, जिसमें तय किया जाएगा कि विपक्षी खेमा सरकार बनाएगा या विपक्ष में बैठेगा। इसी में चर्चा होगी कि अगर सरकार बनाने की जरूरत होती है तो किन दलों का समर्थन लिया जाएगा। राहुल गांधी ने मंगलवार को संकेत दिया था कि इस पर बुधवार की मीटिंग में फैसला लिया जाएगा कि हम सरकार बनाएंगे या विपक्ष में बैठेंगे। हालांकि बैठकों और चर्चाओं का दौर दिल्ली में ही नहीं, कोलकाता से लेकर पटना और मुंबई तक में चलता रहा।

 

Visited 54 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा
नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय फैंस को लगातार झटका लग रहा है।  भारतीय
हावड़ा : हावड़ा के बांकड़ा इलाके में मकान निर्माण में बाधा डालने को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद
कोलकाता: बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में तालिबानी सजा दी गई है। 'इंसाफ सभा' के नाम पर खुलेआम तालिबानी सजा दी
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में बीते कई दिनों से मानसून की तीव्रता बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों
कोलकाता : शनिवार को श्रीराम आर्केड के सेक्रेटरी मकसूद आलम पर हमले के विरोध में न्यू मार्केट की दुकानें दोपहर के
नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को फाइनल के रोमांचक मैच में हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप में जीत के बाद बधाई दी
मंत्री ने कहा, निगम करेगा एफआईआर, पुलिस करेगी गिरफ्तार सफेद लाइन के भीतर होंगे स्टॉल वाले और अवैध पार्किंग पर
गिरीश पार्क थाने की पुलिस श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ के प्लास्टिक शेड हटाते हुए कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता
कोलकाता : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की।
जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास,
ऊपर