अब किराये पर फुटपाथ दिया तो होगी कार्रवाई : मेयर

शेयर करे

जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात
सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, मलय घटक, देवाशिष कुमार तथा अतिन घोष न्यू मार्केट का दौरा करते हुए

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हॉकर सर्वे के लिए बनायी गयी 5 सदस्यों की कमेटी ने शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम में बैठक की। इस दौरान कमेटी के सदस्य मंत्री तथा केएमसी के मेयर फिरहाद हकीम, विद्युत मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री मलय घटक, पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, डिप्टी मेयर अतिन घोष विधायक व एमएमआईसी देवाशिष कुमार,मौजूद थे। मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि हॉकरों की स्थिति को जानने के लिए हमने इस दिन गरियाहाट, न्यू मार्केट और हाथीबागान का दौरा किया। इस दौरान डाला लगाने वाले को नियम के तहत डाला लगाने के लिए कहा गया है। मेयर ने कहा कि अब जिसका डाला होगा, वही दुकान लगा सकता है। डाला को बेचा नहीं जा सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त डाले को चला रहे कर्मचारी को ही दे दिया जायेगा।

हालांकि उसके पास वैध कागजात होना चाहिए। कागजात में उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड शामिल है। यह सभी कागजात उसी जगह की होनी चाहिये, जहां वह डाला लगा रहा है। कोलकाता में डाला लगाने वाले का कागजात भी कोलकाता के होने चाहिए।

एक व्यक्ति के आईडी पर मिलेगी एक ही जगह : मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति के आईडी पर एक ही जगह मिलेगी और वह उसे बेच नहीं जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का काम कहीं और लग जाता है तो उसे उक्त जगह को छोड़ना होगा ना कि बेचना। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हॉकरों पर निगरानी के लिए तैयार की जा रही है ऐप : मेयर ने कहा कि हॉकरों पर नजर रखने के लिए ऐप तैयार किया जा रहा है। इस ऐप पर हॉकरों की सारी जानकारी (आधार कार्ड, हॉकर की फोटो) दी जायेगी। साथ ही उसे जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जायेगा। इससे हॉकरों पर नजर रखी जायेगी। इसके साथ ही निगम द्वारा सरप्राइज ​विजिट भी किया जायेगा।

बेहला और गरियाहाट में मिली हाॅकरों के बिल्डिंग की जगह : मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हॉकरों के सामान को रखने के लिए जगह खोजने के लिए कहा गया था, जिस पर काम करते हुए हमने बेहला और गरियाहाट में जगह की खोज ली है। वहीं हाथीबागान, न्यूमार्केट समेत अन्य जगहों पर तलाश जारी है। इसके लिए कोलकाता पुलिस को भी कहा गया है।

Visited 5,757 times, 1 visit(s) today
0
1

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
कोलकाता : शपथ समारोह को लेकर विधानसभा और राजभवन में चल रही गतिरोध के बीच आज एक दिवसीय स्पेशल सत्र
कोलकाता: बंगाल के अधिकांश जिलों में बीते कई दिनों से मौसम सुहावना है। रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को
कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
ऊपर